This Humko Tum Mil Gaye Song is written by Sayeed Quadri
The Humko Tum song is sung by Vishal Mishra
Singer | Vishal Mishra |
Lyrics | Sayeed Quadri |
Song Composer | Naresh Sharma |
Humko Tum Mil Gaye
जानें किसकी लगी
है ये दिल से दुआ
हमको तुम मिल गए… मिल गए
कोई आहट न की
कोई दस्तक ना दी
आके रूह में मेरे बस गए
हम को तुम मिल गए… मिल गए
मैं अकेला था
के गमों ने घेरा था
तू मिला तो खुशी मिल गई
लबों पे मेरे
थी कोई धुन कहा
तू मिला मौसीकी मिल गई
वक़्त ने थे दिए
हमको जितने जख्म
तेरे आने से वो सिल गए
जानें किसकी लगी
है ये दिल से दुआ
हमको तुम मिल गए… मिल गए
दिल करे तेरा
ओ सनम शुक्रिया
तूने करदी हसीं ज़िंदगी
अपने सीने में
वो तुझको दे दी जगह
के करूंगा तेरी बंदगी
अब सदा के लिए
फैसला कर लिया
एक पल ना तेरे बिन जिए
जानें किसकी लगी
है ये दिल से दुआ
हमको तुम मिल गए… मिल गए