गणराज आज महाराज सुनो, Lyrics
Written by J.P.Soni
तर्ज- दिल लूटने वाले जादूगर
गीत- गणराज आज महाराज सुनो, प्रभु आय विराजो आसन में ।
पद-1- हे वक्रतुण्ड मंगलकारी, लम्बोदर चार भुजाधारी। x2
रिध्दी सिध्दी ले मूसा वाहन में। प्रभु आय………
पद-2- तुम भक्तों के दुःख भंजन हो, एकदन्त हो गिरजानंदन हो। x2
छबि दरश पायें मन दर्पण में। प्रभु आय…………
पद-3- बल बुध्दी प्रदे सुख सागर हो, मंगल मूर्ति गुणआगर हो। x2
बस रहो सदा मम अँखियन में। प्रभु आय………
पद-4- दीनों के काज सम्भारत हो, शरणागत भव से तारत हो। x2
करें नाम जपन अन्र्तमन में । प्रभु आय……….
पद-5- तुम विघ्न विनाशन हारे हो, शंकर सुत उमा दुलारे हो। x2
रसिया वंदन श्री चरणन में। प्रभु आय विराजो आसन में।।